10 खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप (2023)

दोस्तों, मैं इस पोस्ट में 10 सबसे खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप लाया हूँ, जिनसे आप अपनी सभी फोटोस को एडिट कर सकते हैं।

मैं खुद इस पोस्ट की और कई सोशल मीडिया की फोटोस को एडिट करने के लिए Picsart app का इस्तेमाल करता हूँ, जो मेरे और लाखों लोगों के हिसाब से बेस्ट फोटो एडिटर है।

यह भी पढ़ें – लूडो सुप्रीम पैसे कमाने वाला ऐप

लेकिन, आपके लिए कोनसा एडिटर बेस्ट है, वो आपकी जरूरत और डिवाइस पर निर्भर करता है।

इसलिए, आपको कोई रिसर्च करने की जरूरत नहीं है, मैंने सभी खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप को यहाँ रिव्यु किया है। जैसे –

फोटो एडिटिंग ऐप के फायदे ?

photo edit karne ka sabse accha app

सबसे खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप के बारे में जाने से पहले आखिर ये जाने लें, कि आप इन फोटो एडिटर्स से आखिर क्या-क्या कर सकते हैं।

  • बेस्ट फोटो एडिटिंग अप्प किसी भी फोटो से बैकग्राउंड को हटा सकता है, जिससे आप बची हुई इमेज को दूसरी जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इन सभी एडिटर्स में आप बेसिक एडिटिंग, जैसे ब्राइटनेस, क्रॉप आदि आसानी से कर सकते हो।
  • आप सूरज, बादल और परछाई आदि को भी अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।
  • साथ ही ये फोटोज का कोलाज, slideshow और ppt आदि बनाने में भी मदद करते हैं।
  • ये बिसनेस में भी काफी यूज़ होता है।
  • आप फोटो एडिटिंग की जॉब भी कर सकते हैं।
  • सोशल मीडिया पर डालने के लिए अपनी फोटो को एडिट करने में ये ही काम आते हैं।
  • यूट्यूब आदि की वीडियो और इनके थंबनेल बनाने के लिए भी ये एडिटर्स काफी मददगार साबित होते हैं।
  • लगभग सारे सेलेब्रटीज़ इन्ही फोटो एडिटर्स की मदद से अपनी फोटोज में फ़िल्टर लगते हैं, और ज्यादा अच्छे और गोरे दीखते हैं।
  • आप फोटो के आकार को भी बदल सकते हो।
  • कुछ एडिटर्स में AI होता है, जो एक क्लिक में अपने आप फोटो को बढ़िया बना देता है।
  • लगभग सारे फोटो एडिटर्स फ्री होते हैं, ताकि सभी इनका इस्तेमाल कर सके।

– आजकल के सबसे खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप –

1. Picsart (Andriod/Ios)

सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप
Name Picsart AI Photo Editor, Video
Company PicsArt, Inc.
Best for Beginners और normal editing
Rating and reviews ⭐⭐⭐⭐ (1 crore + Reviews)
No.of downloads 100 करोड़ से ज्यादा
Download Link >> डाउनलोड  <<
Paid?Free (Paid – $11.99/month)
Size 48 MB

अगर आपको समय बर्बाद नहीं करना है, तो हम सीधा आपको सबसे खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप Picsart के बारे में बताते हैं।

Picsart, photo wale apps

मैंने खुद इसका इस्तेमाल 2-3 सालों तक किया है, जब मैंने एडिटिंग करना शुरू ही किया था। क्यूंकि, ये beginners के लिए बेस्ट है।

इसका इंटरफ़ेस, फीचर्स और यूज़ सब काफी आसान है।

इसमें आपको कई एडिटिंग टूल्स, फिल्टर्स और फन स्टिकेर्स भी मिलते हैं। बाकि, इसमें आप कोलाज बनाना, टेक्स्ट डालना और फ़िल्टर के साथ फोटो खींचना आदि भी कर सकते हैं।

best photoshop app for android

इस फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप में आपको कई सारे फोटो एडिटिंग और फोटो कोलाजिंग टूल मिलते हैं, जिनसे आप काफी बढ़िया फोटो एडिट कर सकते हैं।

साथ ही इसमें आपको कई क्रिएटिव कण्ट्रोल और आजादी मिलती है, जिससे इसे चलने में मजा भी आता है।

लेकिन, अगर आप फ्री वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसमें आने वाले पॉपअप एड आपको काफी इर्रिटेट कर सकते हैं, लेकिन इतना तो हमे सहना पड़ेगा।

photo banane ke liye apps

बाकी, इसका एक प्रीमियम वर्शन भी आता है, जिसमे आपको वीडियो एडिटिंग टूल और कई सारे फ़िल्टर, टूल्स मिलते हैं। जिसे आप 11 डॉलर प्रति साल में खरीद सकते हैं।

इसलिए, अगर आपको अपनी photo edit karne ke liye apps चाहिए, तो मेरे हिसाब से ये सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप है।

2. Lightroom editor

खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप
Name Lightroom Photo & Video Editor
Company Adobe
Best for Professional editing और ecosystem
Rating and reviews ⭐⭐⭐⭐ (20 lakh + Reviews)
No.of downloads 10 करोड़ से ज्यादा
Download Link >> डाउनलोड  <<
Paid?Free (Paid – $4.99/month)
Size 97 MB

अगर आपको फोटो एडिटिंग की थोड़ी बहुत जानकारी है, तो आपके लिए Adobe का ये lightroom एडिटर आपके लिए बेस्ट है।

ये एडिटर cloud storage बेस्ड ऐप पर बेस्ड है, जिसमे आपकी लाइब्रेरी और फोटोस सब सेफ भी रहती है। जिसमे ओरिजिनल और एडिटिड दोनों इमेज सेव रहती है।

इसकी ख़ास बात है, कि आपको एक पावरफुल इकोसिस्टम मिलता है। जो आपको प्रोफेशनल एडिटिंग और कण्ट्रोल का एहसास देता है। लेकिन, इसके लिए आपको थोड़ा अमाउंट पे करना होता है।

famous photo editor app

लेकिन, आप इस ऐप को फ्री में भी चला सकते हैं।

इसकी एक और ख़ास बात है, कि आपको इसमें कई टुटोरिअल्स मिलते हैं, जिनसे आप एडिटिंग करना सिख सकते हैं।

आपको इसमें कई फीचर्स मिलते हैं, जैसे – एक्सपोज़र, कलर, फ़िल्टर, बैकग्राउंड, एडिट आदि। इसमें एक स्क्रोलर मिलता है, जिससे आप फोटो को एडिट होते हुए देख सकते हैं।

photo saaf karne ka apps

इसमें एक डिस्कवर का फीचर है, जहाँ आप दुसरो की एडिटेड फोटोस देख सकते है। यहां आपको कई आईडिया मिल सकते हैं।

बाकि, ये photo edit karne wala apps एडिटेड इमेज को आप जब चाहे इसके ओरिजिनल रूप में ला सकते हैं।

कुल मिलाकर ये एक टॉप नौच photo edit karne ka app है, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में ही प्रोफेशनल एडिटिंग कर सकते हैं।

3. Snapseed (Andriod/Ios)

photo edit karne wala apps
Name Snapseed
Company Google LLC
Best for For photographers
Rating and reviews ⭐⭐⭐⭐ (1 crore + Reviews)
No.of downloads 100 करोड़ से ज्यादा
Download Link >> डाउनलोड  <<
Paid?Free
Size 48 MB

दोस्तों, ये आप आम लोगों के लिए इतना फायदेमंद नहीं है, क्यूंकि ये ख़ास फोटोग्राफर्स के लिए हैं।

इसलिए, अगर आप एक सीरियस फोटोग्राफर हैं, और अपनी तस्वीरों में जान डालना चाहते हैं, तो ये एडिटर आपके लिए बेस्ट हैं।

इसमें फोटो एडिट करने के सबसे टॉप नौच टूल्स हैं, जैसे एडिट ब्रूशेस, फिल्म से जुड़े फिल्टर्स की एक कलेक्शन, ब्लर, डबल एक्सपोज़र आदि।

trending photo editing app

मेरे हिसाब से अगर आप सीरियस हैं, तो ये ऐप सिर्फ मजेदार ही नहीं, बल्कि एडिक्टिव भी है।

इसकी ख़ास बात है, कि इसमें लेयर्स में एडिटिंग होती है। तो आप एक्सपोज़र, रंग, टूल्स, ब्रूशेस, फ़िल्टर आदि को लेयर्स में बाटकर, सभी को चेक कर सकते हैं।

best photo maker app

साथ ही एक फोटो एडिट करने के बाद आप उस एडिटिंग को सेव कर सकते हैं, जिससे आप एक क्लिक में उन एडिटिंग को दूसरी तस्वीरों में लगा सकते हैं।

लेकिन, इसकी सबसे अच्छी बात है, कि ये पूरी तरह से फ्री है, ताकि सभी लोग इसका लाभ उठा सके।

इसलिए, ये Snapseed photoeditor सबसे अच्छे इमेज एडिटर्स में से एक है, अगर आप अपनी photos को लेकर सीरियस हैं।

4. Afterlight

photo edit karne wala software
Name Afterlight
Company Afterlight.co
Best for Iphone users
Rating and reviews ⭐⭐⭐⭐ (16 thousand + Reviews)
No.of downloads 1 लाख से ज्यादा
Download Link >> डाउनलोड  <<
Paid?Free
Size 48 MB

ये ख़ास उन लोगों के लिए हैं, जो अपनी एक एक फोटो को अलग-अलग और बारीकी से एडिट करना चाहते हैं।

लेकिन, ये ऐप सिर्फ आईफोन यूजर के लिए है, और इसलिए ये सिर्फ ऐप स्टोर्स के लिए उपलब्ध है।

इस ऐप में आप फोटो को बेसिक एडिट तो कर ही सकते हैं, लेकिन इसके साथ कलर, एक्सपोज़र, कम्पोजीशन भी कर सकते हैं।

photo ko edit karne wala app

साथ ही आपको पता रहे, कि आपने क्या और कैसे एडिटिंग की है, इसके लिएसारी एडिटिंग लेयर्स में होती है। इससे आप देख सकते हैं, आपने क्या एडिट किया है, और कोनसी एडिटिंग हटानी है।

इस ऐप में कई सारे स्टिकेर्स और फोंट्स मिलते हैं, और दोनों का रंग, साइज, पारदर्शिता , प्लेसमेंट आदि भी बदला जा सकता है।

शुरुवात में इसे चलाने में आपको थोड़ी दिक्क्त हो सकती है, लेकिन बादमे आपको इसका इंटरफ़ेस काफी आसान लगेगा और इस्तेमाल करने में कोई दिक्क्त नहीं आएगी।

लेकिन, इसके ज्यादा फीचर्स आपको तब हि मिलेँगे, जब आप इसका प्रीमियम वर्शन खरीदेंगे। जो ज्यादा मेहेंगा नहीं है, बस $2.99/month है।

आपको बता दें, इसका एंड्राइड वर्शन ज्यादा बढ़िया नहीं है, हाँ पर उससे नार्मल एडिटिंग हो जाएगी और ऊपर से ये trending photo editing app है।

5. Adobe Photoshop Camera (Android, iOS)

photo edit karne ke liye apps
Name Photoshop Camera Photo Filter
Company Adobe
Best for Camera और editing app
Rating and reviews ⭐⭐⭐⭐ (16 thousand + Reviews)
No.of downloads 10 लाख से ज्यादा
Download Link >> डाउनलोड  <<
Paid?Free
Size 83 MB

अगर एडिटिंग और फोटोशॉप की बात चल रही है, तो इस फील्ड में एडोबी का नाम काफी पॉपुलर है। इसलिए, ज्यादातर प्रोफेशनल और कंपनियां इसे ही यूज़ करती हैं।

दोस्तों, ये एक फोटोशॉप कैमरा है, मतलब आप इसे एक नार्मल कैमरा की तरह फोटो खींचने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

world no 1 photo editor app

और एडोबी कैमरा की ख़ास बात है, इसका AI। ये ऐप अपने आप आपकी इमेज में इफ़ेक्ट और करेक्शन कर देता है। जिस वजह से आप अपने नार्मल कैमरे का इस्तेमाल करना भूल जायेंगे।

इसमें लेंस नामक फ़िल्टर का इस्तेमाल होता है, जो फोटो के कलर, रौशनी और धुंधलेपन आदि को कण्ट्रोल करता है।

लेकिन, इसका बेस्ट फीचर है, Adobe Sensei। ये अपने फोटो की जानकारी निकाल लेता है, और एक क्लिक में एडिट कर देता है।

जैसे – आसमान का रंग बदलना हो, बादलों को हटाना, पानी या जमीन पर परछाई लाना, और वो भी बिना फोटो को कोई नुकसान पहुचाये।

photo clear karne wala apps

साथ ही इसका एक IPAD वर्शन भी है, जिसमे कुछ डेस्कटॉप वाले फीचर भी है, जैसे रिफाइन ब्रश और रोटेट कैनवास आदि।

बाकि ये photo ko edit karne wala app नए, लेंस, फीचर्स आदि अपडेट लता रहता है, जिससे ये एक काफी खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप बन जाता है।

6. Pixlr (Android, iOS)

best photo editor for android
Name Pixlr – Photo Editor
Company Pixlr
Best for Students और beginners
Rating and reviews ⭐⭐⭐⭐ (10 Lakh+ Reviews)
No.of downloads 5 करोड़ से ज्यादा
Download Link >> डाउनलोड  <<
Paid?Free (Paid – $1.99/month)
Size 31 MB

Pixlr भी मोबाइल में फोटो एडिट करने के लिए एक खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसकी मदद से आप अपनी फोटोस को रिफाइन या बेहतर कर सकते हैं।

photo edit karne ke liye apps

सुरु में मैंने इसे अपनी नार्मल फोटोज को एडिट करने के लिए इस्तेमाल किया था। सही में इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है।

मुझे याद है, इंस्टा, फेसबुक आदि पर डालने के लिए मैं अपनी फोटोज पर सारे इफ़ेक्ट इसी से लगता था।

इसमें फोटो को एडिट और एडजस्ट करने के कई टूल्स है, जिन्हे इस्तेमाल करने के लिए आसान सा इंटरफ़ेस भी है। जैसे – ब्रशेज़।

साथ ही इसमें कई स्पेशल इफ़ेक्ट, फिल्टर्स, बॉर्डर्स और ओवरले जैसी मजेदार चीजें भी है, जिनसे मैं एक्सपेरिमेंट करता रहता था।

बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड

आप इसमें फोटोज का कोलाज भी बना सकते हैं, और साथ ही पहले से दिए गए लेआउट्स व टेम्पलेट फोटोज को जल्दी एडिट कर देते हैं।

वैसे तो ये फोटो एडिटिंग करने वाला एप्स बिलकुल फ्री है, लेकिन इसके प्रीमियम में आपको कई फीचर्स मिलते हैं, जिनमे से एक है, एड ब्लॉक करने का फीचर।

अगर आप एक प्रोफेशनल है, तो शायद आपको ये एडिटर पसंद न आये, लेकिन बच्चे, बिगिनर्स आदि के लिए ये best photoshop app for android है।

7. Canva

photoshop karne wala apps
Name Canva
Company Canva
Best for Templates और थंबनेल
Rating and reviews ⭐⭐⭐⭐ (1.2 crore + Reviews)
No.of downloads 10 करोड़ से ज्यादा
Download Link >> डाउनलोड  <<
Paid?Free (Paid – $1.99/month)
Size 25 MB

फोटो एडिटिंग की दुनिया में Canva का भी अपना अलग ही नाम है, क्यूंकि जब भी ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब और सोशल मीडिया की फूट्स और थंबनेल की बात आती है, तो ज्यादातर लोग canva यूज़ करते हैं।

इसमें आपको पहले से कई सारे टेम्पलेट्स मिलते हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं।

फोटो एडिटिंग करने वाला एप्स

ये टेम्पलेट्स सोशल मीडिया की पोस्ट पोस्ट, एड, ब्लॉग्गिंग और किसी कंपनी के लिए इस्तेमाल किये जा सकते हैं।

बाकि आप इसमें नार्मल और बेसिक एडिटिंग तो कर ही सकते हैं, जैसे फ़िल्टर लगाना और इफ़ेक्ट डालना।

साथ ही आपको इसमें कई ग्राफ़िक्स और एनीमेशन मिलते हैं, जिन्हे आप अपने स्टेटस, इंस्टा स्टोरी और कई जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेकिन, अगर आप एक प्रोफेशनल एडिटिंग टूल ढूंढ रहे हैं, तो शायद ये आपको पसंद न आये। क्यूंकि, इसमें आपको लिमिटेड एडिटिंग टूल्स मिलते हैं।

फोटो एडिटिंग करने वाला

जैसे – फोटो को क्रॉप करना, रिर्साइज़ करना, कलर एडजस्ट करना और फोटो पर फ़िल्टर लगाना आदि।

इसलिए, अगर आपको प्रोफेशनल एडिटिंग करनी है, तो आपको कोई दूसरा photoshop karne wala apps देखना पड़ेगा।

बाकि, आप इसकी वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो इसके photo edit karne ka ऐप की ही तरह काफी बढ़िया एडिटिंग कर देती है।

इसलिए ये फ्री और online photo banane wala apps काफी बढ़िया है।

8. VSCO 

Name VSCO 
Company VSCO 
Best for Professionals और beginners
Rating and reviews ⭐⭐⭐⭐ (10 Lakh+ Reviews)
No.of downloads 5 करोड़ से ज्यादा
Download Link >> डाउनलोड  <<
Paid?Free (Paid – $1.99/month)
Size 31 MB

अगर आप फोटो एडिटिंग को सीरियसली ले रहे हैं, और एक प्रोफेशनल एडिटिंग टूल चाहते हैं, तो आपके लिए VCSO एडिटर बेस्ट है।

इसमें आपको कई प्रीमियम टूल्स और फिल्टर्स मिलते हैं।

फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप्स डाउनलोड

लेकिन, इसकी सबसे ख़ास बात है, इसका कम्युनिटी प्लेटफार्म। आप अपनी एडिटेड इमेज का यह डालकर लोगों से उनकी राय ले सकते हैं। इससे आपको काफी कुछ सिखने को मिलेगा।

लेकिन, इसकी तुलना इंस्टा और फेसबुक से न करे। बाकि, आप इन इमेजेज को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आसानी से डाल सकते हैं।

आपको इस एडिटर में एक कैमरा मिलता है, जिसकी मदद से आप फोटो खींचते समय उसकी क्वालिटी जैसे – ISO, फोकस आदि को कण्ट्रोल कर सकते हैं।

लेकिन, ये कैमरा सिर्फ IOS यूजर के लिए है।

इसमें आपको 2 वर्शन मिलते हैं, एक फ्री जो लिमिटेड है और इसमें आप सिर्फ स्टिल इमेजेज को बेसिक एडिट कर सकते हैं।

फोटो एडिटिंग करने का एप्स

$19.99/year वाले वर्शन में आपको वीडियो एडिटर, एनीमेशन, 200 प्रीसेट फीचर्स, एडवांस्ड फीचर्स, वीकली फोटो चैलेंज और टुटोरिअल्स मिलते हैं।

इसलिए, अगर आपको एक बेसिक लेकिन खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप चाहिए, जो प्रोफेशनल एडिटिंग में भी काम आये, तो ये VSCO एडिटर एक अच्छी पसंद है।

इस best photo editor for android की मदद से आप क्वालिटी फोटोज बना सकते हो।

9. Facetune 2 (Android, iOS)

Name Facetune
Company Lightricks Ltd
Best for Portraits और selfie
Rating and reviews ⭐⭐⭐⭐ (10 Lakh+ Reviews)
No.of downloads 5 करोड़ से ज्यादा
Download Link >> डाउनलोड  <<
Paid?Free (Paid – $1.99/month)
Size 31 MB

दोस्तों, Facetune एडिटर अभी का सबसे अच्छा एडिटर है, अगर बात आती है, पोर्ट्रेट और सेल्फीज़ की। जिन हाँ, इसकी मदद से आप इनमे जान डाल सकते हैं।

इसके एडवांस्ड फीचर्स की मदद से आप स्किन को स्मूथ करने और दांतों को वाइट करने के अलावा भी कई एडिटिंग कर सकते हैं। क्यूंकि, ये तो हर बेसिक एडिटर में होता है।

बेस्ट फोटो एडिटिंग अप्प

लेकिन, इसमें आप कलर्स, शैडो, हाइलाइट्स आदि को भी एडिट कर अपने पोर्ट्रेट या सेल्फी को बेहतर कर सकते हैं।

मैं अपनी बात करूँ, तो मुझे इसका स्माइलिंग फीचर काफी सही लगा। ये किसी भी फोटो में स्माइल ला सकता है, फिर चाहे वो फोटो कितनी सीरियस हो।

आप चाहे तो इसके कैमरा में फोटो क्लिक करने से पहले ही उसे एडिट या आल्टर कर सकते हैं।

वैसे तो ये फ्री है, लेकिन इसके प्रीमियम में आपको और बढ़िया टूल्स मिलते हैं। जैसे – बैकग्राउंड हटाने वाला, आसमान/आँखो का कलर बदलने वाला, ब्लेमिश हटाना वाला आदि।

फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप्स

ये मात्र  $1.99/month का है, जिसे आप आसानी से अफ़्फोर्ड कर सकते हैं।

लेकिन, इन सबके बाद भी इसका फ्री वर्शन काफी खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप है, जो आपकी सेल्फीज़ और पोर्ट्रेट्स में जान डाल देता है।

10. PhotoDirector

फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप
Name PhotoDirector
Company Cyberlink Corp
Best for Students और beginners
Rating and reviews ⭐⭐⭐⭐ (10 Lakh+ Reviews)
No.of downloads 5 करोड़ से ज्यादा
Download Link >> डाउनलोड  <<
Paid?Free
Size 31 MB

अगर आपको एक फ्री एडिटिंग टूल चाहिए, जो सिंपल होने के साथ सभी जरूरी एडिटिंग टूल से लेस हो, तो ये Photodirector टूल भी एक अच्छी पसंद है।

ये पुरी तरह से फ्री है, इसलिए फ्री टूल्स में ये बेस्ट है।

ये एडिटिंग अप्प सोशल मीडिया की फोटोस को एडिट करने के लिए परफेक्ट है। जिसे कोई बच्चा या बिगिनर भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

photo change karne wala apps

इसमें आपको फिल्टर्स, कोलाज, टेम्पलेट्स, ब्राइटनेस आदि जैसे कई फीचर मिलते हैं। कुल मिलाकर इसमें वो सारे टूल है, जो आपको एडिटिंग के दौरान चाहिए होते हैं।

PhotoDirector’s का AI आसमान, बादल आदि को आपकी मर्जी के मुताबिक बदल सकता है, फिर चाहे आपको सुबह करनी हो या रात।

साथ ही इसके photo animation tools से आप सेकंड्स में अपनी फोटो में मोशन डाल सकते हो।

hd photo banane wala apps

इसलिए, एडिट, कस्टमाइज और एनीमेशन के मामले में ये फ्री फोटो एडिटर किसी से कम नहीं है। ऊपर से ये andriod, ios, pc और mac सबके लिए उपलब्ध है।

इसलिए, अगर आपको एक खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप चाहिए, जो बढ़िया और फ्री दोनों हो, तो Photodirector आपको काफी पसंद आएगा।

कैसे सबसे खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप चुने ?

दोस्तों, आपको कोनसा फोटो एडिटर चाहिए, या कोनसा आपके लिए बेस्ट रहेगा, ये आपके प्रोफेशन और जरूरत पर निर्भर करता है।

इसलिए,यहां मैंने कुछ पॉइंट्स या फीचर्स की बात की है, जो एक अच्छे एडिटर में होते हैं।

  1. User-friendly – वो एडिटर इस्तेमाल करने में आसान जरूर होना चाहिए, नहीं तो आपको मनचाहा परिणाम नहीं मिलेगा।
  2. Device – फोटो एडिटर ढूंढ़ते समय अपने डिवाइस को जरूर ध्यान में रखे, कि क्या वो आपके डिवाइस में चलेगा या नहीं।
  3. Free पर पेड – अगर आप अपने बिसनेस, फोटोग्राफी और काम के लिए फोटो एडिटर ले रहे हैं, तो पैसे खर्च करने में कोई बुराई नहीं है।
  4. Color correction and filters – उसमे कई सारे फिल्टर्स और कलर बदलने का फीचर भी हो। ताकि, आप अपनी फोटो को बेहतर कर सोशल मीडिया परडाल सकें।
  5. AI-powered tools – अगर उसमे AI का फीचर है, तो काफी काम कम हो सकता है। क्यूंकि, AI एक क्लिक में पूरा काम कर देता है।
  6. Content-aware editing
  7. Photo animation – साथ ही अगर उसमे फोटो में मोशन या एनीमेशन डालने का फीचर है, तो ये आपकी फोटो में जान डाल देता है। ये स्टेटस और स्टोरीज के लिए बढ़िया है।
  8. Beauty retouching – सोशल मीडिया पर डालने के लिए फोटो में सिर्फ सिल्टेर नहीं बल्कि कई ब्यूटी फीचर्स होने चाहिए, जो आँखों, बालों आदि को बेहतर कर सके।
  9. Color और Light effects – कलर्स और लाइट का फोटो पर काफी ज्यादा असर पड़ता है, जो फोटो को बेहतर करने के बजाय बिगड़ भी सकती है। इसलिए, इस फीचर का जरूर ध्यान रखें।
  10. Sky replacement – ये फीचर भी एक नार्मल फोटो एडिटर में होना ही चाहिए, क्यूंकि ये पूरे आसाम को बदल सकता है।
  11. Overlay abilities – अगर आपको फोटशॉप करना है, जिसमे कई सारी फोटो और टेक्स्ट को एक ही फोटो में एडिट करना हो, तो ये फीचर काफी जरूरी है।

FAQ

Q. क्या गूगल के पास photo edit karne ka sabse accha app है?

Ans – हाँ, गूगल का खुदका भी एक फोटो एडिटर है। लेकिन, वो बस छोटी-मोटी एडिटिंग ही कर सकता है।
ये आपको गूगल फोटोज़ वाले ऐप पर मिल जायेगा, जिससे फोटो को क्रॉप करना, छोटा-बड़ा करना, ब्राइटनेस बढ़ाना आदि जैसी एडिटिंग हो जाती हैं।

Q. मैं किसी फोटो से एडिटिंग कैसे हटाऊं?

Ans – ज्यादातर ऐप में आपको undo नामक ऑप्शन मिलता है, जो एडिटिंग को हटाता है और कुछ में एडिटेड इमेज के साथ ओरिजिनल इमेज साथ ही सेव हो जाती है।
बाकी, आप गूगल फोटोज में जाकर भी ट्राई कर सकते हैं, जैसे –
फोटो खोलें
फिर एडिट पर जाएँ
अब revert पर क्लिक करें

Q. दुनिया का सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप कौन सा है?

Ans – मेरे हिसाब और लोगों के रिव्यु से Picsart और adobe फोटो एडिटिंग ऐप सबसे
खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप है।
इनका इस्तेमाल आप अपनी Photos को और अधिक बढ़िया और आकर्षक बनाने के लिए कर सकते है।
यह सभी इमेज एडिटर सॉफ्टवेयर गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किए जा सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तों, आजकल दुनिया फोटो में सिमट गयी है, जहाँ देखो वो फोटो खींच रहा है और ऐसा सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर फोटोस डालने के लिए होता हैं।

लेकिन, अब सिर्फ फोटो ही नहीं डलती है, बल्कि एडिटेड और इफेक्ट्स वाली फोटोज डलती है।

इसके लिए एक अच्छा और खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप ढूंढ़ना काफी मुश्किल है, क्यूंकि कई तरह के ऐप और सॉफ्टवेयर ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

लेकिन, ये ऐप सिर्फ सोशल मीडिया के काम नहीं आते हैं, बल्कि कई कम्पनीज़, प्रोफेशनल्स और फोटोग्राफर्स भी इनका इस्तेमाल करते हैं।

इसलिए,मैंने यहाँ 10 सबसे खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप को रिव्यु किया है, और बताया है, कि कोनसा फोटो एडिटर किस काम के लिए बेस्ट है।

इससे आपको अपने लिए सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप ढूंढ़ने में आसानी होगी। लेकिन, मेरी माने, तो Picsart और Adobe बेस्ट फोटो एडिटिंग अप्प है।