इन्वर्टर बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये ? | How to Increase Inverter Battery Backup in Hindi

इन्वर्टर बैटरी के बैकअप का अच्छा होना हमारे लिए बहुत लाभकारी हो सकता है। अगर कभी लम्बे समय के लिए बिजली कट जाये तो हमे अपने कई जरुरी काम (जैसे घरेलू या वर्क फ्रॉम होम) करने में दिक्कत आ सकती है। ऐसे में हमारी इन्वेर्टर बैटरी का बैकअप जितना ज्यादा अच्छा होगा हमे उतना ज्यादा फायदा होगा।

इन्वर्टर बैटरी की देखभाल अच्छे से न करना, inverter battery backup के कम होने का मुख्य कारण बन सकता है। तो सवाल उठता है की हम इन्वर्टर बैटरी का बैकअप कैसे बढ़ाये?

यह भी पढ़े – सबसे अच्छा इन्वर्टर

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आप को कुछ ऐसे तरीके बतायंगे की जिन से आप अपनी इन्वर्टर बैटरी का बैकअप बड़ा सकेंगे और उसका अधिक समय तक इस्तेमाल कर सकेंगे है ।

Inverter battery backup kaise badhaye ?

1. उचित स्थान चुने

इन्वर्टर बैटरी रखने का उचित स्थान बहुत जरुरी विषय है। हालाँकि बहुत से लोग ये नहीं जानते और जिस वजह से उनकी बैटरी जल्दी खराब हो जाती है।

इसका मुख्य कारण है की गर्मी की वजह से चार्ज पार्टकिल धीरे धीरे कम होने लगते है। और बैटरी की जल्दी डिस्चार्ज होने की समस्या बढ़ जाती है।

इसे लिए हमें अपने इन्वर्टर को बेसमेंट मै और घर के ऐसे स्थान में रखना चाहिए जहाँ ज्यादा गर्मी न हो और जहाँ हवा नियमित रूप से आती रहे ।

यह भी पड़ेसबसे अच्छे इन्वर्टर बैटरी 

 2. समय पे जल-स्तर की जाँच करें

Inverter battery backup बढ़ाने  के लिए हमे उसके जल स्तर की नियमित रूप से जांच करते रहने चाहिए।

लोग इन्वर्टर बैटरी खरीदने के बाद उसकी देखभाल करने में लापरवाही कर देते है। हमेशा सुनिश्चित करे की जल का स्तर न्यूनतम और अधिकतम के मध्य ही रहे ।

बैटरी के लिए हमेशा डिस्टिल्ड वाटर का ही प्रयोग करे। लोग कभी-कभी बारिश व साधारण पानी का प्रयोग कर देते है जिससे हमारे बैटरी की दक्षता व बैकअप कम हो जाता  है ।

3. बैटरी हमेशा जंगमुक्त होनी चाहिए

बैटरी को हमेशा जंगमुक्त रखना चाहिए । जंग करंट के बहाव को कम कर देता है जिससे बैटरी का प्रदर्शन कम हो जाता है । इससे बैटरी का जीवनकाल और बैटरी का बैकअप दोनों कम हो जाते है।

बैटरी को जंग से बचाने के लिए हम उसमे गर्म पानी और बेकिंग सोडा का मिश्रण डाल सकते है । और भविष्य में उसे जंग से बचाने के लिए हमे उसके टर्मिनल्स पर पेट्रोलियम जेली या वेसिलीन लगानी चाहिए ।

4. बैटरी का प्रतिदिन और पूरा उपयोग करना चाहिए

हमे बैटरी का प्रतिदिन उपयोग करना चाहिए और उसके पूरा डिस्चार्ज होने तक उपयोग करना चाहिए। वैज्ञानिको  का कहना है अगर आपके घर में लाइट नही जाती है, तो आपको महीने में कम से कम एक बार बैटरी को पूरा डिस्चार्ज करना चाहिए और दुबारा चार्ज करने के बाद हुी उसका उपयोग करना चाहिए।

बैटरी को  हमेशा सही तरीके से चार्ज भी करना चाहिए ताकि उसके बैकअप में कोई कमी न आये ।

5.  बैटरी पर अधिक लोड न डालें

अक्सर हम बैटरी पर उसकी क्षमता से ज्यादा लोड डालना बैटरी के बैकअप को कम करने का एक मुख्य कारण है । इससे बैटरी की दक्षता कम हो जाती है और बैटरी का जीवनकाल भी कम हो जाता है। और कई बार इन्वर्टर बैटरी फट भी सकती है

इसलिए हमे बैटरी की क्षमता के हिसाब से ही उसपर लोड डालना चाहिए और ज्यादा बिजली खाने वाले  उपकरणो का इस्तमाल नहीं करना चाहिए । इससे हमारी बैटरी का जीवनकाल बढ़ेगा और बैटरी बैकअप भीं अच्छा होगा।

6. ऊर्जा बचाने वाले उपकरणों का उपयोग करें 

बिजली कट के दौरान हमे ऊर्जा बचाने वाले उपकरणों का उपयोग करना चाहिए जिससे हमारे बैटरी पर कम लोड पड़े और ऊर्जा की खपत कम हो। इसके लिए हम आम बल्ब की जगह CFL और LED जैसे बल्ब का उपयोग कर  सकते है । क्यूंकि CFL और LED जैसे बल्ब साधारण बल्ब के मुकाबले 75 % कम बिजली का प्रयोग करते है।

ऐसे ही बाकि उपकरण भी हमे किफायती या कम बिजली खाने वाले लेने चाहिए, जिससे हमारे इन्वर्टर पर ज्यादा लोड न पड़े और बैटरी बैकअप भी अच्छा दे।

7. खराब व पुरानी बैटरी को बदलवा ले

समय के साथ बैटरी अपनी सीमित क्षमता खोने लगती है जिससे बैटरी बैकअप पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए हमे खराब व पुरानी बैटरी को बदल लेना चाहिए।

हम अच्छी क्वालिटी व ब्रांड की बैटरी खरीद सकते है जिसका जीवनकाल लम्बा हो और जिसकी चार्ज को इक्कठा करने की क्षमता मतलब बैकअप भीं अच्छा हो।

FAQ:-

1.  सबसे अच्छी इन्वर्टर बैटरी कोन सी है?

ऊ – लुमिनियस शक्ति चार्ज इन्वेर्टर बैटरी ।

2. इन्वर्टर ओवरलोड होने पर क्या करे ?

ऊ- इन्वर्टर ओवरलोड होने पर ज्यादा पावर वाले उपकरण न चलाये  ।

3. बैटरी में कोन सा पानी डालना चाहिए?

ऊ- बैटरी के लिए डिस्टिल्ड वाटर बेस्ट होता है  ।

4. क्या AC क पानी हम इन्वर्टर बैटरी में डाल सकते है?

ऊ- हाँ , हम AC का पानी बैटरी में डाल सकते है बलकी मार्किट में बिकने वाले बैटरी  में भी AC का पानी ही उपयोग होता है  ।

5. इन्वर्टर में पानी कब डालना चाहिए?

ऊ- इन्वर्टर में हर दो महीने में पानी के  स्तर की जांच करे और कम होनर पर किसी एक्सपर्ट को बुलाके पानी की मात्रा को ठीक करे  ।

6. Tubular Battery का जीवनकाल कितना होता है ?

 ऊ- 5 से 7 साल

7. इन्वर्टर बैटरी की कीमत क्या होती है ?

ऊ- इन्वर्टर बैटरी की कीमत 5000 से शुरू होती है।

निष्कर्ष :

जैसा आपने पढ़ा कि, कैसे हम अपने Inverter battery backup बड़ा सकते है। हमारी राय में हमे कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना है। जैसे Inverter battery की नियमित रूप से देखभाल, battery रखने का स्थान, Battery load को चेक करना, water level की समय से जाँच आदि ।

इन बातो का ध्यान रखने से आप अपना Inverter battery backup बढ़ा सकते है, और उसका लम्बे समय तक प्रयोग कर सकते है।