7 सबसे अच्छे बजाज इंडक्शन चूल्हा (मॉडर्न किचन और कुकिंग दोनों के लिए)

नमस्कार दोस्तों! अगर आप अपने किचन को मॉडर्न बनाना चाहते हैं, और मॉडर्न कुकिंग का अनुभव करना चाहते हैं, तो इसका सबसे पहला और आसान रास्ता है, ट्रेडिशनल गैस चूल्हे से इंडक्शन चूल्हें पर शिफ्ट हो जाना।

आजकल इंडक्शन चूल्हें काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, क्यूंकि एक इंडक्शन कुकटॉप को काम करने के लिए सिर्फ बिजली की जरूरत होती है, जिससे यह गैस स्टोव से भी ज्यादा अच्छे और सुरक्षित तरीके से आपके खाना को बनाता है।

एक induction cooktop के मार्किट में कई सारे विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन एक अच्छा इंडक्शन कुकटॉप खरीदते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे वाट, क्षमता, खाना पकाने का समय, नियंत्रण, पेश की जाने वाली सुविधाएँ और खाना पकाने के विकल्प आदि।

यह भी पढ़ें – सबसे अच्छे इंडक्शन कुकर

इसलिए, आज इस पोस्ट में हम 7 सबसे अच्छे बजाज इंडक्शन चूल्हों को रिव्यु कर रहे हैं, जो आपके किचन को मॉडर्न बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

– 7 सबसे अच्छे बजाज इंडक्शन चूल्हा प्राइस –

1. Bajaj Majesty ICX Neo Induction Cooktop

प्रमुख बिंदु

Wattage – 1600 watt
Power Source – Electric
Material – Acrylonitrile Butadiene Styrene
Warranty – 1 year

क्यों खरीदें

+ 8 Preset menus
+ Auto shut off
+ LED Display

क्यों न खरीदें

– कोई नहीं

अगर हम हमारी पसंद की बात करें, तो यह इंडक्शन चूल्हा इस लिस्ट का सबसे बेहतरीन इंडक्शन चूल्हा है, क्यूंकि इसमें खाना बनाने के लिए कई तरह के मॉडर्न और safety features दिए गए है।

इसका फीचर जो हमे सबसे अच्छा लगा वो है, इसका variable temperature और time सेटिंग। इसकी मदद से आप अपनी मर्जी और खाने के अनुसार इस चूल्हे के तापमान और खाना बनने के समय को निर्धारित कर सकते हैं।

काफी efficient और जल्दी गर्म होने के साथ, यह बजाज इंडक्शन कुकर मात्र 1600 वाट बिजली की खपत करता है, लेकिन इस वजह से यह अपने प्रदर्शं में समझौता नहीं करता है। आपकी बिजली और ईंधन को बचाने के लिए इसमें एक Pan sensor technology भी है, जो इस चूल्हे को काफी कुशल बनाता है।

Cooking को आसान बनाने और भोजन की स्थिति को जानने के लिए इसमें एक बड़ी LED डिस्प्ले लगी है, जिसमे खाना बनने का समय, तापमान और कई जानकारी की सूचना मिलती रहती है।

इसमें आपकी safety के लिए Auto shut off फीचर है, इसके अंतर्गत अगर आपके चूल्हे पर एक मिनट तक कोई बर्तन नहीं रखा है, तो यह फीचर अपने आप चूल्हे को बंद कर देता है।

इसलिए, अगर आपको अपने किचन को मॉडर्न बनाने के लिए सबसे अच्छा बजाज इंडक्शन चूल्हा चाहिए, तो यह bajaj ka chulha आपक लिए सबसे बेस्ट है।

>> Amazon पर कीमत पता करें<<

2. Bajaj ABS Majesty Slim Induction Cooktop

प्रमुख बिंदु

Wattage – 1600 watt
Power Source – Electric
Material – Aluminium+Glass
Warranty – 1 year

क्यों खरीदें

+ 7 Preset menus
+ Auto shut off
+ LED Display

क्यों न खरीदें

– कोई नहीं

यह बजाज इंडक्शन कुकर काफी जल्दी गर्म हो जाता है, जिसमे आप भारतीय व्यंजनों को काफी आसानी से बना सकते हैं।

इस चूल्हे का 8 Auto Cook Indian menu फीचर हमें सबसे ज्यादा पसंद आया है, क्यूंकि इस वजह से आप भारत के 8 सबसे प्रमुख खाने की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। जैसे- कुकर, दूध, रोटी, गर्म करना, सब्जियां, दाल, डीप फ्राई और स्टिर करना।

हमारे पिछले बजाज इंडक्शन चूल्हा के मुकाबले यह 2100 watt की बिजली खाता है, इससे बिजली थोड़ी ज्यादा तो लगती है, लेकिन इससे आपका खाना काफी अच्छे से और जल्दी पकता है।

इस चूल्हें में भी variable temperature, power और time सेटिंग है, जिसकी मदद से आप अपनी जरूरत और खाने के मुताबिक इस चूल्हे के तापमान और समय को नियंत्रित कर सकते हैं।

इसमें भी Pan sensor technology है, जिसकी वजह से आपकी बिजली या ऊर्जा बेकार नहीं जाती है। क्यूंकि, यह इंडक्शन कुकर तब ही गर्म होता है, जब इसके ऊपर कोई बर्तन रखा होता है।

इस बजाज इंडक्शन चूल्हें को इस्तेमाल करना थोड़ा टेक्निकल तो है, लेकिन काफी आसान है। जिसके लिए इसमें टच बटन्स लगे है, जिन्हे प्रेस करना काफी आसान है।

इस चूल्हें में भी आपको 1 साल की वारंटी चाहिए, जो आपके इंडियन और मॉडर्न किचन के लिए एक अच्छी पसंद है।

>> Amazon पर कीमत पता करें<<

3. Bajaj Magnifique Induction Cooktop

प्रमुख बिंदु

Wattage – 1600 watt
Power Source – Electric
Material – ABS
Warranty – 1 year

क्यों खरीदें

+ 7 Preset menus
+ Auto shut off
+ LED Display

क्यों न खरीदें

– कोई नहीं

अगर आपको बजाज का एक सिंपल इंडक्शन चूल्हा चाहिए, जिसमे आप भारतीय किचन की आम जरूरतों को आसानी से पूरा कर सके, तो इस बिजली के चूल्हे को लेना भी एक अच्छा फैसला है।

यह बजाज इंडक्शन चूल्हा भी लगभग 2000 watt की बिजली का इस्तेमाल करता है, जो आपके बर्तन को जल्दी गर्म करने में और आपका काफी समय बचाने में भी काफी मदद करता है।

इस चूल्हे को ABS मटीरियल से बनाया गया है, जो एक प्रकार का thermoplastic polymer है। यह चूल्हे को हल्का और मजबूत बनाने में मदद करता है, जिस वजह से ये चूल्हा थोड़ा portable भी बन जाता है। साथ में इसको एक बढ़िया और प्रीमियम लुक देने के लिए एक 4mm की Polished Glass Surface भी दी गयी है।

इस चूल्हें में 7 ऑटो कुक मेन्यू है, जिसमे दूध, इडली, डीप फ्राई करना और बॉईल करने जैसी किचन की आम जरूरतों को सिर्फ एक बटन के टच से ही पूरा किया जा सकता हैं।

इस चूल्हे में एक फीचर है, Preset timer, जिसकी मदद से आप अपने खाने का समय निर्धारित कर सकते हैं। इसका फायदा यह है, कि अगर आप कही चले जाएँ या busy हो जाये, तो चूल्हा उस समय के बाद अपने आप बंद हो जायेगा। इससे overheating या खाने के जलने की समस्या खत्म हो जाती है।

इसलिए, अगर आपको बजाज का एक सिंपल और अच्छा chulha चाहिए, तो यह बजाज इंडक्शन चूल्हा भी आपके लिए एक अच्छी पसंद साबित हो सकता है।

>> Amazon पर कीमत पता करें<<

4. Bajaj Majesty ICX Pearl Theeta Induction Cooktop

प्रमुख बिंदु

Wattage – 1900 watt
Power Source – Electric
Material – Aluminium
Warranty – 1 year

क्यों खरीदें

+ 7 Preset menus
+ Auto shut off
+ LED Display

क्यों न खरीदें

– कोई नहीं

हमारी लिस्ट के बाकी इंडक्शन चूल्हों के मुकाबले यह बिजली वाला चूल्हा आपकी जरूरतों को पूरा करने के साथ आपके किचन को एक अच्छा और आकर्षक लुक भी देता है।

इस चूल्हें को Aluminium से बनाया गया है, जो चूल्हे को मजबूत, durable और एक शानदार ब्लैक शाइन देता है।

इस चूल्हें में 8 menu options है, जो खाने की प्रक्रिया को काफी आसान बना देते है। मतलब इडली, कुकर, फ्राई, डोसा, दूध और पानी गर्म करने जैसे चीजों को आप सिर्फ एक टच में ही बना सकते हैं।

इसका डिज़ाइन भी attractive के साथ काफी हल्का, compact और sleek है। जिससे ये performance के साथ एक अच्छा लुक भी देता है।

इस चूल्हें में भी variable temperature, power और time सेटिंग है, जिसकी मदद से आप अपनी जरूरत और खाने के मुताबिक इस चूल्हे के तापमान और समय को नियंत्रित कर सकते हैं।

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको बस इसमें दिए गए buttons को टच करना है और सेफ्टी के लिए यह 1 मिनट तक न इस्तेमाल किये जाने पर अपने आप बंद हो जाता है।

इसका voltage-pro फीचर आपके चूल्हे और खाने के लिए काफी फायदेमंद है। क्यूंकि, वोल्टेज के कम ज्यादा होने पर भी चूल्हे को smoothly चलने में मदद करता है। इसके अतिरिक्त इसमें pan sensor technology भी है, जो आपकी और चूल्हे के सुरक्षा को बनाये रखता है।

इसलिए, अगर आपको फीचर्स और performance के साथ एक अच्छा दिखने वाला चूल्हा भी चाहिए, तो आपको ये बजाज इंडक्शन चूल्हा ही लेना चाहिए।

>> Amazon पर कीमत पता करें<<

5. Bajaj Majesty ICX-3 Induction Cooktop 

प्रमुख बिंदु

Wattage – 1400 W 
Power Source – Electric
Material – Stainless steel
Warranty – 1 year

क्यों खरीदें

+ 8 Preset menus
+ Auto shut off
+ LED Display

क्यों न खरीदें

– कोई नहीं

यह चूल्हा हमारे लिस्ट के बाकि चूल्हों के मुकाबले काफी कम बिजली खाने के बाद भी सभी भारतीय व्यंजनों को काफी अच्छे से बनाने में सक्षम है।

इस चूल्हे को unpolished glass और एल्युमीनियम से डिज़ाइन किया गया है, जो इसको एक प्रीमियम लुक देने के साथ साफ़ करने में भी काफी आसान बनाता है।

इसको इस्तेमाल करना भी काफी आसान है, जिसके लिए tact switches का इस्तेमाल किया गया है। जिसमे आपको बस बटन्स को टच करना होता है, जिससे ये जल्दी खराब भी नहीं होते हैं।

इस इंडक्शन चूल्हे में भी 8 preset menu है, जिनसे आप भारतीय किचन की आम जरूरतें जैसे इडली, करी, सूप, पानी और दूध गर्म करना, चावल, प्रेशर कुकर और खाने को डीप फ्राई करना आदि को आराम से पूरा कर सकते हैं ।

आप अपनी सुविधा के अनुसार खाना बनाने के तापमान और समय को भी निर्धारित कर सकते है, जिसके लिए इसमें timer and variable temperature selection option भी है।

इस सभी चीजों की जानकारी रखने के लिए इसमें एक LCD डिस्प्ले भी है, जो आपको चूल्हे और आपके खाने की जानकारी देती रहती है।

इसलिए, अगर आपको भी बजाज का एक अच्छा इंडक्शन चूल्हा चाहिए, तो यह चूल्हा भी आपके लिए एक अच्छी पसंद है।

>> Amazon पर कीमत पता करें<<

6. Bajaj Splendid Induction Cooktop 

प्रमुख बिंदु

Wattage – 1200 watt
Power Source – Electric
Material – Stainless steel
Warranty – 1 year

क्यों खरीदें

+ 7 Preset menus
+ Auto shut off
+ LED Display

क्यों न खरीदें

– कोई नहीं

अगर आपको एक ऐसा इंडक्शन चूल्हा चाहिए, जो budget friendly भी हो और उसमे सारे मॉडर्न फीचर्स भी हो, तो यह बजाज इंडक्शन चूल्हा आपके लिए एक अच्छी पसंद साबित हो सकता है।

यह हमारी लिस्ट की सबसे कम बिजली खाने वाला चूल्हा है, जो मात्रा 1200 वाट की बिजली का इतेमाल करके आपके जरूरतों को पूरा करता है।

इस चूल्हें में भी आप अपनी सुविधा के हिसाब से ही तापमान और खाने बनने के समय को select कर सकते है। इसका फायदा यह है, कि अगर आप किसी दूसरे काम में व्यस्त हो जाते है, तो चूल्हा खाने को निर्धारित समय तक पकाकर अपने आप बंद हो जायेगा।

कण्ट्रोल करने के लिए इसमें Tact switch controls है, जिसमे कई buttons है और हर बटन में एक विशेष रेसिपी का चिन्ह बना है, उस बटन सिर्फ टच करने से ही आप अपना खाना बनान शुरू कर सकते हैं।

इसमें भी कई इंडक्शन चूल्हे की तरह ही 7 Auto cook menu है, जिनकी मदद से आप एक टच से ही सभी भारतीय व्यंजनों को आसानी से बना सकते हैं।

इसके base को glass से बनाया गया है, जिससे semi polished भी किया गया है। इससे चूल्हे को एक आकर्षक चमक मिलती है और इसको साफ़ करना भी काफी आसान हो जाता है।

इसलिए, कम बजट और कम बिजली खाने वाला बजाज इंडक्शन चूल्हा चाहिए, तो यह चूल्हा आपके लिए एकदम परफेक्ट है।

>> Amazon पर कीमत पता करें<<

7. Bajaj ICX 130 Induction Cooktop

प्रमुख बिंदु

Wattage – 1600 watt
Power Source – Electric
Material – Stainless steel
Warranty – 1 year

क्यों खरीदें

+ 7 Preset menus
+ Auto shut off
+ LED Display

क्यों न खरीदें

– कोई नहीं

यह 1600 watt का इंडक्शन चूल्हा भी आपके मॉडर्न किचन में इस्तेमाल होने के लिए एक अच्छी पसंद बन सकता है, क्यूंकि इसमें सेफ्टी और comfort जैसे कई फीचर्स है।

अगर आप गलती से चूल्हे को खुला छोड़ देते हैं, तो चिंता मत कीजिये क्यूंकि इसमें एक auto shut off फीचर है, जिसकी वजह से अगर चूल्हा 1 मिनट तक बिना इस्तेमाल करे On है, तो वह अपने आप बंद हो जाता है।

इसमें भारत के सभी पारम्परिक व्यंजनों और बाकि जरूरतों को पूरा करने के लिए 7 buttons है, जो button के टच करते ही अपने आप उस बटन पर बनी डिश को बनाने लगता है।

इस इंडक्शन चूल्हे में भी आप अपने comfort या जरूरत के हिसाब से चूल्हे के तापमान और खाने बनने के समय को set कर सकते है, जिससे अगर आपको कोई जरूरी काम करना हो, तो यह चूल्हा उस set किये गए time तक खाने को पकाकर अपने आप switch-off हो जायेगा।

इस चूल्हें में आप पानी, दूध और चाय को उबाल सकते हैं, रोटी, डोसा, करी और इडली बना सकते हैं और चीजों को डीप फ्राई भी कर सकते हैं।

इन सभी जानकारी के लिए इसमें एक LED display भी है, जो आपको तापमान, समय जैसी जानकारी देती रहती है।

इस चूल्हे में आपको 1 साल की वारंटी भी मिलती है, जो आपकी सभी किचन की जरूरतों को आसानी और सुरक्षित तरीके से पूरा कर सकता है। इसलिए, यह भी आपके लिए एक अच्छी choice बन सकता है।

>> Amazon पर कीमत पता करें<<

FAQ

Q. इंडक्शन चूल्हा कैसे काम करता है

Ans – इंडक्शन चूल्हा चुंबक के सिद्धांत पर काम करता है। इसके अंदर एक कॉपर कोइल होती है और जब हम इसका उपयोग करते है, तो करंट तार से इस कोइल पर पहुँचती है।
ऐसा इसलिए, क्यूंकि कोइल एक चुम्बक जैसा प्रभाव पैदा करती है। इस वजह से चूल्हे की सतह गर्म हो जाती है। अंततः आपका बर्तन भी गर्म होता है और खाना बनने लगता है।

Q. बजाज इंडक्शन चूल्हा कस्टमर केयर नंबर

Ans – बजाज का कस्टमर केयर नंबर 022 412 80000 (9:00 am-6:00 pm) है और Whatsapp Support नंबर 70399 20000 है।

Q. इंडक्शन चूल्हा कितने वाट का अच्छा होता है

Ans – भारत जैसे देश में जहाँ काफी तरह के पकवान बनाये जाते है, इसके लिए 2000 वाट का इंडक्शन चूल्हा सबसे उपयुक्त होता है। क्यूंकि, इसमें आप लगभग सभी प्रकार भारतीय व्यंजनों को पका सकते हैं।

Q. किचन में चूल्हा किस दिशा में होना चाहिए

Ans – घर या किचन में किसी भी तरह के चूल्हे को दक्षिण पूर्व (South east) दिशा में रखना सबसे शुभ होता है, क्योंकि यह शुक्र ग्रह की मुख दिशा है जो आपके भोजन के स्वाद को बढ़ाने में कुशल माना जाता है।

Q. क्या इंडक्शन चूल्हे में बना खाना, गैस चूल्हे में बने खाने की तुलना में ज्यादा पौष्टिक होता है?

Ans – यह इस बात पर निर्भर करता है, की आप चूल्हे पर क्या बना रहे हैं और किस तरह के बर्तन में बना रहे हैं। जैसे अगर आप पकोड़े बनाते है, तो वो कभी healthy नहीं बन सकते और अगर आप पालक की सब्जीबनाते है, तो इंडक्शन हो या गैस चूल्हा वो हमेशा पौष्टिक ही होगी।

निष्कर्ष

हम आशा करते हैं, कि इस आर्टिकल में रिव्यु किए गए सभी बजाज इंडक्शन चूल्हें (बजाज इंडक्शन चूल्हा प्राइस) आपको जरूर पसंद आएंगे । क्यूंकि, ये सारे बजाज इंडक्शन चूल्हा काफी अच्छी quality और मजबूत material से बनाए गए हैं, जो आपके सभी व्यंजनों को आसान और कम बिजली में बना सकते हैं।

अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें, कि इंडक्शन कुकर आजकल काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं, क्यूंकि यह आपके किचन को मॉडर्न बनाने में अहम भूमिका निभाते है और कम बिजली का इस्तेमाल करके आपके पैसे और मेहनत भी बचाते है। इनको इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है और ये गैस चूल्हों के मुकाबले काफी ज्यादा सुरक्षित होते हैं।

एक अच्छा इंडक्शन चूल्हा खरीदने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए, जैसे – बिजली की खपत, बर्तन, व्यंजन, सुरक्षा, उपयोग आदि।

अगर आप भी इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो आप भी एक अच्छा induction cooktop लेने में जरूर सफल होंगे ।